गाजियाबाद में पुलिस मुठभेड़ में बदमाश घायल- साथ ही पुलिस को चकमा देकर फरार

Share

गाजियाबाद, 31 मार्च(हि.स.)। क्राइम ब्रांच और सिहानी गेट पुलिस ने शातिर बदमाश को गुरुवार रात मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया । मुठभेड़ में बदमाश घायल हो गया। उसके खिलाफ विभिन्न थानों में 17 अपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने उसके पास से तमंचा, .315 बोर का एक कारतूस, .315 बोर एक खोखा और एक मोटरसाइकिल अपाचे बरामद की है। यह जानकारी पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर आकाश पटेल ने दी।

उन्होंने बताया कि यह मुठभेड़ एएलटी फ्लाईओवर के किनारे सर्विस रोड पर हुई। दोनों बदमाश मोटरसाइकिल पर थे। इन लोगों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया। यह देखकर बदमाशों ने गोली चला दी और भागने लगे। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में कलछीना निवासी उस्मान उर्फ भूरे के पैर में गोली लगी। इसके बाद उसे दबोच लिया गया। भूरे को अस्पताल में दाखिल कराया गया। वह शातिर अपराधी है। लूट चोरी की डेढ़ दर्जन से ज्यादा अपराध घटनाएं कर चुका है। उस्मान उर्फ भूरा ने होली के निकट अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर खिचड़ा थाना धौलाना क्षेत्र में कॉपर की फैक्टरी से 9-10 टन माल चुराया था।

उस्मान की क्राइम हिस्ट्री

1. मुकदमा अपराध संख्या 125/18 धारा 411/414 भा द वि थाना सूरजपुर जनपद गौतम बुद्ध नगर

2. मुकदमा अपराध संख्या 9/18 धारा 380/411 भादवी थाना सूरजपुर जनपद गौतम बुद्ध नगर

3. मुकदमा अपराध संख्या 11/18 धारा 380/457 भा द वि थाना सूरजपुर जनपद गौतम बुद्ध नगर

4. मुकदमा अपराध संख्या 24/18 धारा 380/411 भादवी थाना सूरजपुर जनपद गौतम बुद्ध नगर

5. मुकदमा अपराध संख्या 44/18 धारा 380/411 भादवी थाना सूरजपुर जनपद गौतम बुद्ध नगर

6. मुकदमा अपराध संख्या 85/18 धारा 380/411 भादवी थाना सूरजपुर जनपद गौतम बुद्ध नगर

7. मुकदमा अपराध संख्या 122 /18 धारा 380/457 थाना सूरजपुर जनपद गौतम बुद्ध नगर

8. मुकदमा अपराध संख्या 802/17 धारा 380/411 भादवी थाना सूरजपुर जनपद गौतम बुद्ध नगर

9. मुकदमा अपराध संख्या 994/17 धारा 380/411 भादवी थाना सूरजपुर जनपद गौतम बुद्ध नगर

10. मुकदमा अपराध संख्या 671/17 धारा 381 भा द वि थाना सूरजपुर जनपद गौतम बुद्ध नगर

11. मुकदमा अपराध संख्या 1162/18 धारा 380 भादवि थाना सूरजपुर जनपद गौतम बुद्ध नगर

12. मुकदमा अपराध संख्या 1028/18 धारा 457,380 भादवि थाना सूरजपुर जनपद गौतम बुद्ध नगर

13. मुकदमा अपराध संख्या 342/19 धारा 380/411 भादवि थाना फेज 3 जनपद गौतम बुद्ध नगर

14. मुकदमा अपराध संख्या 363/19 धारा 307 भादवि थाना फेज 3 जनपद गौतम बुद्ध नगर

15. मुकदमा अपराध संख्या 367/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना फेस 3 जनपद गौतम बुद्ध नगर

16. मुकदमा अपराध संख्या 1166/18 धारा 307 भादवि थाना सूरजपुर जनपद गौतम बुद्ध नगर

17. मुकदमा अपराध संख्या 652/18 धारा 392 भादवि थाना हापुड़ देहात जनपद हापुड़।