इस दौरान विधायक आदेश चौहान ने अपने विकास कार्यों पर वोट मांगते हुए कहा कि जिस प्रकार से जगजीतपुर क्षेत्र में हमारी सरकार ने 500 बेड के मेडिकल कॉलेज की नींव रखी है और इसका कार्य भी प्रारंभ हो गया है। निश्चित तौर पर इस बात का पूरा लाभ हरिद्वार के साथ-साथ सीमा से जुड़े उत्तर प्रदेश तक के क्षेत्रों को मिलेगा, लेकिन सबसे ज्यादा लाभ जगजीतपुर क्षेत्र को मिलेगा। यहां के लोगों को रोजगार मिलेगा, उनका व्यवसाय बढ़ेगा, उनका लिविंग स्टेटस बढ़ेगा और उनको अब इलाज के लिए कहीं दूर नहीं भागना पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने जिस तरीके से पूरे क्षेत्र में विकास किया है उसका लाभ हर धर्म, हर संप्रदाय, हर नागरिक को मिलेगा। आज कांग्रेस के लोग आरोप लगाते हैं कि हमने विकास नहीं किया है। वह एक ईंट भी बताएं कि अपने विकास की कोई क्षेत्र में लगाई हो। उन्होंने कहा कि सन 2009 से 2014 तक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत यहां से सांसद एवं केंद्र में मंत्री रहे हैं। उसके बाद भी एक भी काम उनके पास गिनाने के लिए नहीं है।
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत हजारों ऐसे युवा हैं जिन को बिना ब्याज का ऋण उपलब्ध करा कर युवाओं के हुनर एवं उनकी प्रतिभा का सम्मान किया है। आज नौकरी मांगने वाला युवा अपना रोजगार कर भारत को आप निर्भरता के क्षेत्र में मजबूत बना रहा है। इस बार भी पूर्व की जीत से बड़ी जीत विधानसभा रानीपुर में होगी।
इस दौरान मंडल अध्यक्ष नागेंद्र राणा, पार्षद विपिन शर्मा, पार्षद लोकेश पाल, राजीव राठी, विनय श्रोत्रिय, कमल तनेजा, शगुन भगत, मोहित शर्मा, अनिल मिश्रा, अशोक मिश्रा, विकास आदि उपस्थित रहे।