जीत के दावे के बीच कांग्रेस को सताने लगा ईवीएम का खतरा, पार्टी सतर्क

Share

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद जहां अपनी जीत का दावा उम्मीदवार कर रहे हैं, वहीं कांग्रेस को अब ईवीएम का खतरा सताने लगा है। इसे लेकर कांग्रेस नेतृत्व की ओर से उम्मीदवारों को इवीएम सुरक्षा को लेकर जिम्मेदारी दी गई है।

प्रदेश में सभी 70 विधानसभा में एक साथ 14 फरवरी को शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हुए। अब मतगणना 10 मार्च को की जाएगी। ऐसे में भाजपा कांग्रेस सहित अन्य दलों के उम्मीदवार अपनी-अपनी जीत का दंभ भरते नजर आ रहे हैं।

कांग्रेस को जीत की उम्मीद के साथ ईवीएम गड़बड़ी का खतरा भी सताने लगा है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल इसे लेकर पार्टी उम्मीदवार को आवश्यक निर्देश दिए है। अध्यक्ष की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि पार्टी पदाधिकारियों और उम्मीदवारों को ईवीएम की सुरक्षा का भी जिम्मा दे दिया गया है।

प्रदेश संगठन महासचिव मथुरा दत्त जोशी ने कहा कि चुनाव संपन्न होने के साथ ही ईवीएम को लेकर भाजपा कोई गड़बड़ी ना करे, इसको लेकर कांग्रेस के उम्मीदवारों और पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।