नैनीताल :- मौसम विभाग की तीन फरवरी को भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी सही साबित हो रही है। सरोवर नगरी में बिना बारिश की एक भी बूंद के सुबह से बर्फबारी शुरू हो गई, जो कि शाम तक जारी रही, और इसके आगे भी जारी रहने की संभावना लग रही है।
समाचार लिखे जाने तक नगर के निचले हिस्सों में एक से दो तथा ऊंचाई वाले हिस्सों में 6 इंच से अधिक बर्फबारी हो चुकी है। नगर में भी पेड़ बर्फ से लद गए हैं। बिजली के तारों-केबिलों में भी बर्फ की मोटी परत चढ़ गई है।
इधर जिला आपदा नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद में लगातार हो रही बर्फबारी से जनपद में दो मार्ग, नैनीताल-पंगोट एवं पदमपुरी-धानाचूली बंद हो गए हैं। बताया गया है कि दोनों मार्गों पर जेसीबी डोजर मशीन बर्फ हटाने में लगी हुई है।
इससे पूर्व नगर में बर्फ के फाहे तेज हवा के साथ उड़ कर बिना किसी आहट के कई दौर में और काफी देर तक गिरते और सरोवर नगरी को अपनी सबसे खूबसूरत नेमत से उपकृत करते रहे। दिन में भी नगर एवं आसपास के सभी क्षेत्रों में रुक-रुक कर हिमपात होता रहा। हिमपात के बाद नगर में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। फिर भी लोग बर्फबारी का आनंद ले रहे हैं, साथ ही अलाव भी जलाए जा रहे हैं। नगर के पुराने लोगों के अनुसार करीब एक दशक बाद दिन में इस स्तर की भारी बर्फबारी हुई है, इससे लोग पुराने दिनों को याद करने लगे हैं।