गाजियाबाद। कविनगर थाने की पुलिस ने 10 ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है, जो दिल्ली एनसीआर से चुराए गए वाहनों को खरीदकर काटने के बाद बेचने का काम करते थे। इसके साथ ही वाहनों की नंबर फ्लेट एवं चेसिस नंबर आदि पुर्जे
बदलकर बेच दिया करते थे।
पुलिस ने मौके से वाहन काटने के उपकरण जिसमें गैस कटर, पाइप, चार आक्सीजन सिलेंडर, एक एलपीजी सिलेंडर, हथोड़ा, छेनी, आरी, पेचकस, चाबियां के अलावा फर्जी नंबर प्लेट, कटी हुई बस पर लगी नंबर प्लेट, भारी मात्रा में कटे हुए वाहनों के पार्ट्स, 6 टायर, रेडियेटर,
धुरे, कटी कुर्सियां आदि के अलावा चोरी की कटी हुई गाड़ियों के पार्ट्स बेचकर आई 40 हजार रुपए की नकदी बरामद की है।
कविनगर कोतवाल आनंद प्रकाश मिश्र ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के नाम शहनवाज उर्फ शानू, कासिम, आरिफ, सुहैल, फारुख, निसार, सुहैल, अमन व तनवीर अहमद निवासी बुलंदशहर और सचिन निवासी मंडावली दिल्ली है। उन्होंने बताया कि पुलिस को मुखबिर द्वारा जानकारी मिली की जयपुरिया सोसाइटी के पीछे राजेश पहलवान के अहाते में एनसीआर से चोरी किए गए वाहनों को खरीदने के बाद उन्हें काटकर बेचने और वाहनों पर फर्जी नंबर प्लेट एवं चेसिस नंबर आदि पुर्जे बदलकर बेचा जाता है। सूचना मिलने पर पुलिस हरकत में आ गई और बताए गए स्थान पर छापेमारी कर दी। छापेमारी के दौरान पुलिस को मौके से 10 लोग मिले जो वाहन काटने के अवैध धंधे में लिप्त थे। जिनको पकड़ लिया गया।