उत्तराखंड : मौसम ने ली करवट, पहाड़ों में बढ़ी ठिठुरन

Share

उत्तरकाशी :- उत्तराखण्ड में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। मौसम के तेवर बदलने से उत्तरकाशी की ऊंची चोटियों में हर्षिल समेत आसपास के इलाकों में जमकर बर्फबारी हुई। हर्षिल क्षेत्र में मौसम का यह चौथा हिमपात है।

बर्फबारी देखने पहुंचे पर्यटकों ने प्रकृति के इस खूबसूरत नजारे का जी भरकर लुत्फ उठा रहे हैं। बर्फबारी शुरू होने से क्षेत्र में कड़ाके की ठंड के चलते सामान्य जनजीवन प्रभावित हो गया है। हर्षिल, गंगोत्री, यमुनोत्री ,हरकिदून के ऊंचे इलाकों में बीते दिनों भी बर्फबारी हुई थी। हर्षिल में गंगोत्री हाईवे में बर्फ की मोटी परत जमी हुई है। हाईवे पर आवाजाही के दौरान लोग बर्फ के बीच सफर का भरपूर आनंद उठा रहे हैं। इस मार्ग पर सफर कर रहे लोग इन रोमांचक पलों को कैद करने के लिए सेल्फी ले रहे हैं। जबकि निचले क्षेत्रों में रिमझिम बारिश से ठिठुरन बढ़ गई है।