बागेश्वर में गोमती और सरयू पुल की हालत जर्जर

Share

बागेश्वर :- जिले को पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा से जोड़ने वाली पुलों की हालत लंबे समय से जर्जर बनी हुई है। एनएच द्वारा पुलों में डाली गई प्लेट पूरी तरीके से घिस चुकी हैं जिस वजह से राहागीर चोटिल हो रहे हैं।

पुलों की हालत देखकर ऐसा लगता है कि यह किसी बड़ी दुर्घटना को दावत दे रहे हैं और शायद प्रशासन और शासन भी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहे है।

सरयू और गोमती नदी पर बने पुलों को बागेश्वर की लाइफ लाइन माना जाता है ये पुल बागेश्वर को अन्य जनपदों से जोड़ते हैं और आज इनकी हालत जर्जर बनी हुई है लगभग 6 दशकों पहले इन पुलों को बनाया गया था। तब से आज तक भारी-भरकम गाड़ियों का रोजाना पुलों से आवागमन होता है लेकिन इसके बावजूद इनकी हालत में कोई सुधार नहीं लाया गया।

क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ताओं का कहना है कि कोई बड़ी दुर्घटना होने से पहले एनएच की ओर से पुलों की मरम्मत कर दी जानी चाहिए क्योंकि बाहर से आने वाले पर्यटकों के लिए यह पुल जनपद में आकर्षण व स्वागत के बिंदु है।

एनएच के संबंधित अधिकारी ने बताया कि फिलहाल इन पुलों का निरीक्षण कराया जाएगा जिसके बाद स्थाई व अस्थाई रूप से पुलों की हालत के मुताबिक उनकी मरम्मत की जाएगी।