देहरादून : फर्जी अधिकारी बनकर ठगने वाले 2 शातिर हिरासत में, जानिए कैसे करते थे ठगी

Share

देहरादून :- एमडीडीए का अधिकारी बनकर ठगने वाले दो आरोपितों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। अभिषेक पुत्र हरपाल सिंह के प्रार्थना पत्र पर कार्रवाई की गई है। उन्होंने पुलिस को एक पत्र देते हुए कहा था कि उनके निर्माणाधीन मकान आमवाला तरला में दो लोग आए तथा अपने को एमडीडीए अधिकारी बता 80 हजार रुपये की मांग की और 50 हजार रुपये लेकर चले गए।

एमडीडीए में पता करने पर इस नाम का कोई अधिकारी नहीं मिला। इस पर पुलिस द्वारा मुकमदा पंजीकृत कर जांच वेदप्रकाश को सौंपी गई। पुलिस अधीक्षक सरिता डोभाल एवं क्षेत्रधिकारी नेहरू कालोनी अनिल जोशी के निर्देश पर रायपुर प्रभारी द्वारा इन दोनों को चिह्नित किया गया तथा इनकी आधिकारिक जानकारी प्राप्त की गई। रवि रंजन व सुधांशु पांडे को इस मामले में आरोपी बनाया गया है। आरोपित सुधांशु पांडे राजपुर क्षेत्र में नकली एसडीएम बनकर ठगने के आरोप में पकड़ा गया था।