गाजियाबाद। विजयनगर थाने की पुलिस ने बंद पड़े मकानों और फ्लैटों की रेकी कर चोरी करने वाले तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने लाखों रुपए के चोरी के सोने चांदी के आभूषण, ताले तोड़ने के औजार और तमंचा व कारतूस के अलावा अन्य सामान बरामद किया है।
क्षेत्राधिकारी प्रथम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि विजयनगर पुलिस को मुखबिर द्वारा जानकारी मिली कि बंद पड़े मकानों और फ्लैटों की रेकी करने के बाद चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन चोर संतोष मेडिकल कॉलेज के निकट देखे गए हैं, जो किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस हरकत में आ गई और विजयनगर थाना प्रभारी योगेश मलिक के नेतृत्व में बताए हुए स्थान पर छापेमारी कर दी। पुलिस को देखकर वहां मौजूद तीन संदिग्ध युवक भागने लगे जिनको पुलिस ने चारों ओर से घेराबंदी बनाकर दबोच लिया और थाने लाकर कड़ी पूछताछ की गई तो वह चोर निकले। बाद में पुलिस ने उनकी निशानदेही पर मकानों और फ्लैटों से चोरी किए गए करीब लाखों रुपए के सोने चांदी के आभूषण, ताले तोड़ने के औजार, आधार कार्ड, तमंचा व कारतूस के अलावा अन्य सामान बरामद किया।
कोतवाल योगेंद्र मलिक ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के नाम अशरफ निवासी सूरजपुर जिला गौतमबुद्धनगर, सलमान निवासी ग्राम अकबरपुर बहरामपुर थाना विजयनगर और राजू सोनी निवासी फरीदाबाद हरियाणा है। इनके पास से तीन सोने की लोंग, सोने के दो कड़े, एक हार, मंगलसूत्र, अंगूठी, चेन, चांदी के सिक्के पाजेब और अन्य सामान बरामद किया गया है। बताया कि आरोपी पहले बंद पड़े मकानों और फ्लैटों पर नजर रखते हैं और बाद में रेकी से जब यह पता चल जाता है मकान में रहने वाले लोग काफी दिनों से नहीं है। इसके बाद रात में चोरी की घटना को अंजाम देकर रफूचक्कर हो जाते थे। अब तक यह बहुत सी चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।