रुद्रपुर :- पुलिस ने नानकमत्ता में हुए हत्याकांड का खुलासा किया है। चार लोगों की हत्या कर लूटपाट करने आरोप में चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ज्वेलर्स अंकित रस्तोगी सहित चार लोगों की हत्या उसी के दोस्त ने अपने साथियों के साथ मिलकर की थी।
पुलिस को 29 दिसंबर को ग्राम सिद्धानवदिया के पास 2 शव पड़े होने की सूचना मिले थी। नानकमत्ता पुलिस का कहना है कि इनकी पहचान अंकित रस्तोगी (28) उर्फ अजय पुत्र शिवशंकर रस्तोगी निवासी नानकमत्ता व उदित रस्तोगी (21) पुत्र अनिल रस्तोगी निवासी कस्बा शाही जिला बरेली के रूप में हुई।इसके बाद पुलिस अंकित के घर पहुंची। वहां अंकित की माता आशा देवी (55) पत्नी शिवशंकर रस्तोगी और नानी सन्नो देवी (75) पत्नी हजारा सिंह निवासी शाही जिला बरेली के शव मिले।
इस हत्याकांड के खुलासे के लिए 20 टीमों का गठन किया गया। इन टीमों ने आरोपित रानू रस्तोगी, विवेक वर्मा, मुकेश वर्मा उर्फ राहुल और सचिन सक्सेना को दबोचा। इनसे वारदात में प्रयुक्त कार, लूटी गई रकम (35,000) बरामद हुई है। घटना का खुलासा डीआईजी नीलेश आनंद भरणे और एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने किया है। उन्होंने बताया कि रानू रस्तोगी मृतक अंकित रस्तोगी का मित्र था। रानू रस्तोगी की मुलाकात सचिन सक्सेना से हुई ।सचिन शातिर किस्म का गैंगस्टर है। इसके बाद इन दोनों ने विवेक वर्मा, मुकेश वर्मा के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया।