विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के सुचारू संपादन के लिए पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट का प्रशिक्षण स्थानीय डिग्री कॉलेज में शुरू हुआ ।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत कुमार के निर्देशन में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के सफल सम्पादन के लिए पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम व जोनल तथा सैक्टर मजिस्ट्रेटों को मास्टर ट्रेनरों द्वारा दो पालियों में आज सैद्धान्तिक और व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण आगामी 22 जनवरी, 2022 तक दो पालियों में होगा।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल ने अपने सम्बोधन में निर्वाचन में लगे सभी कार्मिकों से कहा कि सबसे बडे़ निर्वाचन के महात्यौहार में आप सबको शामिल होने का अवसर मिला है। कहा कि निर्वाचन कार्य में लापरवाही की कोई भी गुंजाइश नही होती है, इसलिए निर्वाचन कार्य को पूरी पारदर्शिता, निष्पक्षता व समयबद्ध तरीके से सम्पन्न कराने के साथ ही किसी का आतिथ्य स्वीकार न करें।