गाजियाबाद : साहस कर्तव्य निष्ठा और अनुशासन है पुलिस की धरोहर- SSP

Share

गाजियाबाद। एसएसपी पवन कुमार ने कहा कि रिक्रूट आरक्षी अपने कर्तव्य को बाखूबी निभाएं। मेहनत और लगन से ही आगे बढ़ा जा सकता है जिसके मन में आगे बढ़ने का जुनून और हौसला है, उसके कामयाबी कदम चूमेगी। उक्त बातें एसएसपी ने पुलिस लाइंस में आयोजित रिक्रूट आरक्षी दीक्षांत परेड समारोह के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग एक ऐसा विभाग है। जिसके कंधों पर जनता की सुरक्षा की जिम्मेदारी है। पीड़ितों को हर कीमत पर इंसाफ मिलना चाहिए, ताकि उनका पुलिस विभाग से विश्वास न उठ सके और पुलिस की छवि लोगों की नजरों में साफ और सुंदर बनी रहे।

दीक्षांत समारोह परेड में जनपद गाजियाबाद से आरटीसी के लिए जनपद मुजफ्फरनगर से 76 रिक्रूट आरक्षी एवं जनपद गाजियाबाद से 116 रिक्रूट आरक्षी द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पुलिस कप्तान पवन कुमार ने परेड का प्रणाम ग्रहण किया। दीक्षांत परेड के परेड कमांडर प्रथम रिक्रूट आरक्षी 135 सोनू कुमार, परेड कमांडर द्वितीय रिक्रूट आरक्षी चेस्ट नंबर वन ओमवीर तथा परेड कमांडर तृतीय रिक्रूट आरक्षी चेस्ट नंबर 126 भानु प्रताप नियुक्त थे, जिनकी कमांड पर परेड द्वारा 5वीं वाहिनी सीआईएसएफ बैंड यूनिट की धुन पर उच्च कोटि का मार्च पास्ट किया गया। इसके साथ ही एसएसपी ने परेड के निरीक्षण के बाद रिक्रूट आरक्षियों को संबोधित करने के बाद उन्हें कर्तव्य के प्रति ईमानदारी एवं सत्य निष्ठा की शपथ दिलाई।

इस मौके पर एसपी सिटी प्रथम निपुण अग्रवाल, एसपी देहात डॉ. ईरज राजा, पुलिस अधीक्षक अपराध दीक्षा शर्मा, एसपी सिटी द्वितीय ज्ञानेंद्र सिंह, सहायक पुलिस अधीक्षक लाइंस आकाश पटेल, क्षेत्राधिकारी साहिबाबाद अभिजीत आर शंकर, क्षेत्राधिकारी तृतीय अभय कुमार मिश्र, क्षेत्राधिकारी कविनगर अवनीश कुमार, मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुनील कुमार व पुलिस उपाधीक्षक प्रशिक्षु रितेश त्रिपाठी के अलावा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। दीक्षांत परेड समारोह की संपूर्ण व्यवस्था प्रतिसार निरीक्षक ऊदल सिंह और आरटीसी के प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार रूहेला की देखरेख में हुई।