कांग्रेस का चुनावी वादा : सरकार बनी तो पांच सौ में देंगे घरेलू गैस सिलेंडर

Share

– छत्तीसगढ़ में गैस मूल्य पर घिरे बखेल, बोले-मंदी का असर नहीं

देहरादून :- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उत्तराखंड कांग्रेस का कैंपेन थीम कैंपेन सांग और उत्तराखंड स्वाभिमान चार धाम चार काम को लांच किया। इस मौके पर कांग्रेस ने एलपीजी रसोई गैस पांच सौ रुपये से कम पर देने का वादा के साथ ही पांच लाख परिवारों को स्वावलंबन और चार लाख बेरोजगारों को रोजगार देने की बात कही।

राजपुर रोड स्थित एक निजी होटल परिसर में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बखेल ने कांग्रेस के कैंपेन वाहनों को झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके साथ ही उत्तराखंड कांग्रेस का कैंपेन थीम,कैंपेन सांग और उत्तराखंड स्वभिमान,चार धाम, चार काम को लांच किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के इंटरनेट मीडिया के व्हाट्सएप प्रोग्राम भी लांच किया।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि इस सरकार में महंगाई चरम पर है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र इस पर कुछ बोल नहीं रहे हैं।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में बेरोजगारी का इंडेक्स राष्ट्रीय बेरोजगारी से भी अधिक है। यहां जनता ने भाजपा को प्रचंड बहुमत दिया लेकिन विकास देने में सरकार पूरी तरह विफल रही। इन पांच सालों में भाजपा एक से बढ़कर तीन-तीन मुख्यमंत्री को देकर जनादेश का अपमान करने का काम किया है।

भूपेश बघेल ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो महंगाई की बोझ कम करने के लिए पांच सौ रुपये से कम का घरेलू गैस सिलेंडर दिया जाएगा। जबकि भाजपा सरकार ने अपने उद्योग मित्रों का ग्राहक बनाकर गैस का दाम वसूल रही है। उन्होंने कह कि समाज का हर वर्ग महंगाई से परेशान है, ऐसे में जनता को कांग्रेस पर भरोसा कर जताना होगा, ताकि महंगाई कम की जा सके। उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में बुनियादी सुविधाओं को विकास किया जाएगा। राज्य में बिजली, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि सेवाओं और सुविधाओं पर फाेकस कर कार्य किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के लोगों से अपील की है कि वे आगामी विधानसभा चुनाव-2022 में कांग्रेस उम्मीदवारों के जिताने का कार्य करें ताकि बढ़ती हुई महंगाई पर लगाम लगाया जा सके। इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ की गोधन योजना सहित अन्य योजनाओं को जानकारी दी। बताया कि छत्तीसगढ़ में भूमिहर श्रमिकों को 6000 रुपये की न्याय योजना भी शुरू की गई है।

कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री और चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस पर विश्वास कीजिए राज्य और जनता के हित का पूरा ख्याल रखा जाएगा। राज्य के रिसोर्स को बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा पूर्ववर्ती कांग्रेस का कार्यकाल का याद दिलाते हुए कहा कि राजस्व वृद्ध में देश में स्थान था। सरकार में कांग्रेस आएगी तो राजस्व और रोजगार के साथ अपने वादों को जनता के हित में पूरा करेगी।

गैस का मूल्य कम करने के सवाल पर घिरे बघेल

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार आने पर गैस का मूल्य 500 रुपये कम करने की जानकारी दे रहे थे तभी एक सवाल उनके लिए आया। इस दौरान उनको उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ की तुलना पर जवाब देते नहीं बना। इस दौरान हरीश रावत और राष्ट्रीय प्रवक्ता ने संभालने की कोशिश की। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है और वहां 9 सौ के करीब गैस का मूल्य है। इस सवाल पर कहा कि यह उत्तराखंड कांग्रेस के घोषणा में है। छत्तीसगढ़ की घोषणा में जो वादा किया गया था उसे पूरा किया जा रहा है। देश की तुलना में मंदी का असर छत्तीसगढ़ में नहीं है।

चार बिंदु पर कांग्रेस का प्लान-

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव बल्लभ ने बताया कि कांग्रेस की सरकार आएगी तो उत्तराखंड में प्रमुख चार बिंदु काम किया जाएगा। इसके लिए राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय पर अध्ययन कर खाका तैयार किया गया है। सबसे पहले घर की स्थिति ठीक करने के लिए घरेलू गैस सिलेंडर को पांच सौ रुपये से कम पर दिया जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार सब्सिडी देगी। इसके तहत हर परिवार पर 2006 रुपये खर्च आएगा। प्रदेश में पांच लाख परिवारों को स्वावलंबन के तहत 40 हजार रुपये दी जाएगी। इस योजना पर 2 हजार करोड़ खर्च आएगा। चार लाख रोजगार पर कहा कि एमएसएमई के तहत रोजगार पर काम करेगी सरकार। इसके साथ ही पर्वतीय जनपदों और गांव में बेहतर स्वास्थ्य के लिए हर घर स्वास्थ्य की पहुंच के लिए काम किया जाएगा।

इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री और चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल,सह प्रभारी दीपका पाण्डेय सिंह,पूर्व मंत्री डा.हरक सिंह रावत,विधायक ममता राकेश,मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि, महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लालचंद शर्मा,डा.प्रतिमा सिंह, कांग्रेस के प्रदेश सचिव राजेन्द्र शाह मौजूद रहे।