गाजियाबाद : कोरोना संक्रमित, केंद्रीय मंत्री की हालत स्थिर, साहिबाबाद विधायक को मिली छुट्टी

Share

गाजियाबाद :- केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय की हालत स्थिर बनी हुई है। उन्हें सोमवार को कोरोना संक्रमित होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं साहिबाबाद विधायक सुनिल शर्मा की अस्पताल से मंगलवार को छुट्टी कर दी गयी है।

हॉस्पिटल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनुज अग्रवाल ने मंगलवार की शाम को हेल्थ बुलेटिन जारी करते हुए बताया कि डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय की हालत स्थिर बनी हुई है और डॉक्टरों की टीम उनकी सघन निगरानी व इलाज कर रही है। कोविड-19 के प्रोटोकॉल के तहत उनका इलाज किया जा रहा है। आज उनके वाइटल एवं पैरामीटर ठीक आए हैं। अगले तीन-चार दिन महत्वपूर्ण है और डॉ. आरके मणि, डॉ. केके पांडेय, डॉ. अर्जुन खन्ना, डॉ. अंकित सिन्हा, डॉक्टर सुमंतो चटर्जी एवं डॉ. पी सिंह उनके स्वास्थ्य की देखभाल कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि साहिबाबाद के विधायक सुनील कुमार शर्मा को आज अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है हालांकि उनकी कोविड-19 रिपोर्ट अभी पॉजिटिव है। लेकिन उसकी संक्रामक वैल्यू पहले से काफी कम हो गई है और विधायक का इलाज कर रही डॉक्टरों की टीम ने उनके स्वास्थ्य में अच्छा सुधार देखा और उन्हें ओरल मेडिसिन एवं क्वारंटाइन रहने की हिदायत पर आज घर भेज दिया गया है।