उत्तराखंड में इस बार भाजपा आम जन के सुझाव से अपना चुनावी घोषणा पत्र तैयार कर रही है। पिछले दिनों इसके लिए प्रदेश भर में अलग-अलग एलईडी रथ रवाना किए गए थे। इस रथ में लगे सुझाव पेटी में क्षेत्र की जनता को अपना सुझाव और समस्या लिखकर डालना था। पार्टी सूत्रों के मुताबिक लोगों ने इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है। हजारों की संख्या में लोगों से सुझाव मिले हैं। अब इन सभी को पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में डालने की कवायद शुरू कर दी है।
प्रदेश में 14 फरवरी को एक चरण में विधानसभा चुनाव है। इसके लिए सभी पार्टियाें ने अपनी कमर कस ली है। सभी पार्टियां अपने-अपने घोषणा पत्र के माध्यम से प्रदेशवासियों से वादा करती हैं कि उनकी सरकार बनने पर वह आम जनता के लिए क्या करेंगी? भाजपा इस बार अपना घोषणा पत्र आम जनता के सुझाव पर बना रही है। इसके लिए प्रदेश की सभी 70 विधानसभाओं में रथों को भेजा गया था। सुदूर पिथौरागढ़ के धारचूला से लेकर चमोली के नीति घाटी तक तो उत्तरकाशी के भटवाड़ी से लेकर मोरी और देहरादून के त्यूणी तक से ये रथ लोगों के सुझाव लेकर देहरादून पहुंच गया है।
सभी एलईडी रथ अपने-अपने क्षेत्र से वापस आने के बाद 15 जनवरी को हरिद्वार भाजपा कार्यालय में पार्टी नेताओं की एक बैठक हुई। दरअसल, हरिद्वार में ही कई जिलों के सुझाव पेटी को एकत्रित किया गया था। यहां से सभी सुझाव पेटियों को देहरादून पार्टी कार्यालय ले जाया गया है। इस बैठक में उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल गोयल, हरिद्वार जिलाध्यक्ष जयपाल सिंह आदि कई पार्टी पदाधिकारी मौजूद थे। कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने चमोली जिले में इस रथ का नेतृत्व किया था। उन्होंने इस पर कहा कि हमारे इस अभियान से जो भी सुझाव पार्टी को मिले हैं, उन सुझावों को ध्यान में रखकर ही इस बार पार्टी अपना घोषणा पत्र बना रही है। हम जनता के एक भी सुझाव को नहीं छोड़ेंगे। सभी सुझावों को शामिल कर दो-तीन दिनों में पार्टी अपना घोषणा पत्र जारी कर देगी।