उत्तराखंड : मजबूत संगठन के सहारे चुनावी जीत के लिए मैदान में उतरेगी बीजेपी, कोर ग्रुप की बैठक में पैनल तैयार

Share

देहरादून :- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आगामी विधानसभा चुनावों में रैली, सभा और प्रचार पर रोक के बावजूद अपने मजबूत संगठन के सहारे चुनावी जीत की रणनीति पर काम करेगी। वहीं, भाजपा कोर ग्रुप की बैठक में लगभग सभी विधानसभा के उम्मीदवारों की शॉर्ट सूची के साथ पैनल तैयार कर लिया गया है। कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की बैठक में शामिल नहीं होने की खबर भी चर्चाओं के बीच तेजी से तैरती रही। बताया जा रहा है कि यह पैनल केन्द्रीय नेतृत्व को भेजा जाएगा। राज्य की प्रमुख पार्टी के पदाधिकारी केन्द्रीय नेतृत्व के साथ अंतिम निर्णय के लिए दिल्ली जाएंगे।

शनिवार को बलबीर रोड स्थित पार्टी मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक की अध्यक्षता में कोर ग्रुप की बैठक आयोजित की गई। बैठक में चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी, मुख्यमंत्री पुष्कर धामी, प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, सह प्रभारी रेखा वर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, विजय बहुगुणा, त्रिवेंद्र रावत, सांसद तीरथ रावत, नरेश बंसल, अजय टम्टा, मंत्री सतपाल महाराज, सुबोध उनियाल, धन सिंह रावत, महामंत्री (संगठन) अजेय कुमार, महामंत्री राजेंद्र भंडारी, कुलदीप कुमार, सुरेश भट्ट आदि मौजूद रहे।

वहीं, बैठक में मंत्री हरक सिंह रावत के नहीं शामिल होने की चर्चा भी तैरती रही। बताया जा रहा है कि हरक सिंह रावत अपनी बहु के लिए टिकट मांग रहे हैं। पार्टी एक परिवार एक टिकट पर विधानसभा चुनाव में टिकट देने का निर्णय लेगी।

कोर कमेटी की बैठक में चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी सभी सदस्यों से चुनाव तैयारियों को लेकर राय और रिपोर्ट ली। राज्य में पार्टी की सत्ता वापसी और जीत की स्थिति पार्टी को मजबूतर उम्मीदवार देने के लिए विस्तार से जानकारी ली गई।

बैठक के बाद प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी ने पत्रकारों को बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्करसिंह धामी के नेतृत्व में भाजपा साठ पार के लक्ष्य पर चुनाव में जाएगी और जीत भी दर्ज करेगी। पार्टी की तैयारियों के अनुसार भाजपा इस बार भी बड़े अंतर से जीत दर्ज करेगी।

चुनाव प्रभारी ने कहा है कि संक्रमण के चलते प्रचार की शैली में बदलवा आया है। निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन को शत-प्रतिशत पालन किया जाएगा। इसी के तहत बदली परिस्थिति संक्रमण बचाव के चलते चुनाव प्रचार की रणनीति में बदलाव किया जा रहा है।

भाजपा रैली, जनसभा से प्रचार पर रोक के बाद शक्ति केंद्र, बूथ और पन्ना प्रमुख के स्तर पर चुनाव प्रचार फोकस पहले से ही करती आई है। अब विजय अभियान को आगे जारी रखने के लिए चुनावी रणनीति पर काम करेगी।

मुख्यमंत्री पुष्करसिंह धामी ने कोर ग्रुप की बैठक के बाद कहा कि जन्मभूमि के साथ कर्मभूमि खटीमा है वहीं से चुनाव लड़ेंगे। पार्टी का जो भी निर्णय होगा वह सर्वमान्य होगा। उन्होंने कहा कि पार्टी जल्द ही उम्मीदवारों की सूची जारी करेगी।

बैठक खत्म होने के बाद केंद्रीय मंत्री और प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी ने बताया कि बैठक में चुनाव की रणनीति पर चर्चा की गई और बदली परिस्थितियों में चुनाव प्रचार किस तरह होगा, इसकी रणनीति तय की गई। इसके अलावा चुनाव से सम्बंधित अन्य विषयों पर भी विमर्श किया गया।

उधर, सूत्रों ने बताया कि बैठक में विधानसभा सीटों के लिए तैयार पैनल पर भी विमर्श हुआ और सूची को शार्टलिस्ट किया गया।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बैठक के बाद बताया कि चुनावी प्रचार और चुनाव की रणनीति को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। निर्वाचन आयोग की प्रचार पाबंदी के बाद भाजपा संगठन को बूथ स्तर अभियान के तौर पर चुनाव के लिए उपयोग करेगी। इसी के आधार पर अब आगे चुनाव प्रबंधन किया जाना है। भाजपा के पास मैनपावर की कोई कमी नहीं है लिहाजा बूथों पर पांच-पांच कार्यकर्ताओं की कई टीमें बनाई जाए, जो घर- घर व गली -गली में प्रचार का जिम्मा संभालेंगे।

बैठक से हरक गायब, चर्चाएं तेज

भाजपा कोर ग्रुप की बैठक में लगातार इंतजार के बाद भी कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत शामिल नहीं हुए। हरक के बैठक में शामिल न होने को लेकर एक बार फिर सियासी चर्चाओं का बाजार गरम हो गया है। बताया जा रहा है कि हरक एक बार फिर नाराज हो गए हैं। हरक सिंह की ओर से बताया गया कि उन्हें बैठक की सूचना नहीं थी।

सुबह से शाम तक रही भीड़

भाजपा मुख्यालय में दावेदारों की सुबह से शाम से तक भीड़ रही। इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ रमेश पोखरियाल निंशक, विजय बहुगुणा सहित अन्य नेताओं से लोगों अपने-अपने लिए टिकट की पैरवी करते नजर आए।