रुद्रपुर :- दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भाजपा और कांग्रेस के नेताओं पर हमला बोला। उन्होंने कि दोनों पार्टियों के जनप्रतिनिधियों ने उत्तराखंड का कंगाल कर दिया है। विधायक और मंत्री बनते हुए भाजपा कांग्रेस के जनप्रतिनिधि प्रदेश की जनता की जगह अपना विकास करने में जुट जाते हैं। सभी नेताओं की सम्पत्तियों की जांच होने चाहिए।
सिसोदिया आज शहर के एक होटल में पत्रकारों से वार्ता कर रहे। प्रदेश में आप द्वारा की जा रही मुफ्त की बिजली, बेरोजगारों भत्ता समेत पांच घोषणाओं पर बजट के सवाल पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में टैक्स चोरी हो रही,जिसका पैसा नेताओं की जेबों में जा रहा है। आम आदमी पार्टी की सरकार टैक्स चोरी रोकर जनता को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराएगी।
उन्हाेंने कहा कि शिक्षा स्वास्थ्य,सड़क और बेरोज़गारी दूर करना आम आदमी पार्टी की पहली प्राथमिकता होगी, उत्तराखंड की जनता को जो सुविधाएं दिल्ली में दी जा रही है,वहीं सुविधाएं मिलेंगी, उन्होंने कहा कि यह काम ईमानदार सरकार ही दे सकती। भाजपा और कांग्रेस की सरकारें पूरी तरह से भष्ट हैं। उनके शासन में सिर्फ विधायक,मंत्रियों का विकास हो रहा है। शिक्षा, स्वास्थ्य की सेवाएं पूरी तरह फेल हो गयी है,तो युवा नौकरी न मिलने से पलायन को मजबूर हो चुके हैं, महिलाएं परेशान हैं।
उन्होंने कहा कि सब भ्रष्ट नेताओं की बजह से हो रहा है, लेकिन आप पार्टी ईमानदार सरकार बनाकर हर वर्ग का विकास करेगी। प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस के चुने हुए नेता के पांच वर्ष पहले के शपथ पत्रों में दी गई सम्पत्तियों और वर्तमान में मौजूद सम्पत्तियों की जांच की जरूरत है, जिससे साफ हो जायेगा कि इन भ्रष्ट नेताओं का कितना विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि वह आप के विजन को लेकर घर घर जा रहे हैं। जनता उन्हें पूरा समर्थन दे रही है। जनता ने मौका दिया तो इस बार उत्तराखंड में आप की सरकार बनेगी।
इस दौरान आप के महानगर अध्यक्ष व रुद्रपुर सीट से टिकट के मुख्य नंदलाल समेत अन्य लोग मौजूद थे।