केन्द्रीय गृह मंत्री ने रुद्रप्रयाग में किया डोर टू डोर जनंसपर्क

Share

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रुद्रप्रयाग में डोर टू डोर प्रचार अभियान की शुरुआत की। इस दौरान शाह ने कहा कि राज्य में ऑल वेदर रोड और कर्णप्रयाग रेल लाइन के निर्माण से क्षेत्र में विकास होगा।

शुक्रवार को गृह मंत्री शाह करीब 11 बजे हेलीकॉप्टर से रुद्रप्रयाग पहुंचे। हेलीपैड से वे सीधे रुद्रनाथ मंदिर गए और बाबा रुद्रनाथ की पूजा की। पूजा के बाद वे रुद्रप्रयाग मुख्य बाजार में घूम-घूमकर भाजपा उम्मीदवार के लिए प्रचार किया। अमित शाह ने प्रचार के दौरान लोगों को केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को भी बताया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार के कारण कई विकास कार्य हुए हैं। चारधाम के लिए बन रही ऑल वेदर रोड से लेकर ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन का काम तेजी से हो रहा है। इससे रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी, पौड़ी जिले के निवासियों को सीधा लाभ होगा। इससे इन क्षेत्रों में तेजी से विकास होगा।

क्षेत्र के लोगों से बात करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर निशाना साधा। गृह मंत्री ने कहा कि हरीश रावत की सरकार भ्रष्टाचार की सरकार थी। अपनी हार देखते हुए आखिरकार उन्होंने अपनी विधानसभा सीट सेट कर ली। उन्होंने हरीश रावत से सवाल पूछा कि हरीशजी बताइए! आपके नेतृत्व में इंफ्रास्ट्रक्चर के क्या काम हुए? गृह मंत्री करीब एक घंटे तक रूद्र प्रयाग बाजार में लोगों से जन संपर्क किया। इस दौरान उन्होंने आम लोगों से मुलाकात की और आगामी चुनाव में भाजपा को वोट करने का निवेदन किया।