गाजियाबाद। तथाकथित भाजपा नेता कन्हैया गिरी की गिरफ्तारी के साथ ही गाजियाबाद की राजनीति में काफी हलचल दिखाई दे रही है। दरअसल दुष्कर्म के एक मामले में कन्हैया गिरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया लेकिन इसके साथ ही एक ऐसी चर्चा शुरू हो गई। जहां कई गंभीर बातें भी सामने आए हैं। दरअसल पुलिस ने जिस तरह से पूरे मामले की जांच की और उसके बाद गिरफ्तारी करते हुए आरोपी को जेल भेजा है। उसको देखते हुए कई खुलासे भी ऑन द रिकॉर्ड और ऑफ द रिकॉर्ड किए जा रहे हैं। जहां देह व्यापार की बात भी सामने आई है। ऐसे में इस मामले की गहनता से जांच की जाए तो कई सफेदपोश चेहरे बेनकाब हो सकते हैं। वही पुलिस की भी जिम्मेदारी बढ़ सकती है कि ऐसे लोगों को कानूनी सबक सिखाया जाए जो कि सत्ता के नशे में चूर होकर कानून से खिलवाड़ करने का काम कर रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक कन्हैया गिरी एक बेहद प्रोफेशनल व्यक्ति है जो कि अनैतिक कामों को भी बहुत प्रोफेशन ढंग से करता है। कन्हैया गिरी के कांटेक्ट कई वरिष्ठ और धाकड़ नेताओं से हैं जिनके लिए वह घोषित और अघोषित रूप से काम करता था। कुछ दिन पूर्व हुई ऑडियो वायरल लड़ाई में भी लगातार कई तथ्य सामने आए थे। जिनको पुलिस ने कार्यवाही सीमित रह गई हालांकि इस मामले में कन्हैया गिरी की गिरफ्तारी हुई है। उसमें वह अकेला ही आरोपी था परंतु कन्हैया गिरी से जुड़े अन्य मामलों से संबंधित लोग आज भी बेहद प्रभाव से क्षेत्र में रह रहे हैं। जहां पुलिस की किसी प्रकार की कार्यवाही ना होना इस बात की तस्दीक है कि पुलिस को पता तो सब कुछ है लेकिन कार्रवाई के नाम पर उनके साथ ही अपनी भूमिका को निभाया जा रहा है।
लड़की सप्लाई की ऑडियो हुई थी वायरल
करीब एक माह पहले एक पार्षद पति और एक युवक की ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। इसमें युवक पार्षद पति से लड़की सप्लाई की बात कर रहा था। पुलिस का कहना है कि यह युवक कन्हैया गिरी ही था। यह ऑडियो सामने आने के बाद पार्टी की किरकिरी हुई थी।