राष्ट्रपति कोविंद पहुंचे दून, IMA परेड में 11 को होंगे शामिल

Share

देहरादून :- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) की पासिंग आउट परेड (पीओपी) में भाग लेने के लिए शुक्रवार शाम को देहरादून पहुंच गए हैं। जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति के पहुंचने पर राज्यपाल, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, देहरादून के मेयर सहित अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।

शुक्रवार शाम चार बजे के करीब राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद वायुसेना के विशेष विमान से जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। यहां राज्यपाल गुरमीत सिंह, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा और आईजी वी. मुरुगेशन उपस्थित रहे। राष्ट्रपति चौपर से देहरादून के लिए रवाना हो गए।

आईएमए की पासिंग आउट परेड 11 दिसम्बर को होगी। बतौर रिव्यूइंग अफसर राष्ट्रपति कोविंद जेंटलमैन कैडेट्स की सलामी लेंगे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पासिंग आउट परेड की समीक्षा करेंगे। इस बार आईएमए से 387 जेंटलमैन कैडेट पासआउट होने जा रहे हैं, जिनमें से 319 बतौर अफसर भारतीय सेना से जुड़ेंगे। इस बार मित्र देशों के 68 जेंटलमैन कैडेट भी पासआउट होंगे।

राष्ट्रपति के आगमन और आईएम परेड को लेकर सुरक्षा के बड़े बंदोबस्त किए गए हैं। पुलिस की ओर से जॉलीग्रांट से लेकर पूरे शहर में सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ यातायात का प्लान भी तैयार किया है। इसके लिए जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से लेकर आईएमए तक विभिन्न स्थानों से रूट डायवर्जन व्यवस्था है। राष्ट्रपति के काफिला निकलने से पहले से ही यह व्यवस्था लागू कर दी गई।