गाजियाबाद :- टेली लॉ योजना का लाभ पहुंचाने में गाजियाबाद जिले ने उत्तर प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है।
उच्चतम न्यायालय और केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सहयोग से तथा कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से नि:शुल्क कानूनी सहायता एवं विधि परामर्श जरूरतमंद नागरिकों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दी जाती है। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण और सीएससी के राज्य कार्यालयों में तैनात वकील के एक पैनल के माध्यम से कानूनी सलाह दी जाती है। इसको लेकर आगरा यूनिवर्सिटी में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल और सीएससी एवं सीएसवी के प्रबंध निदेशक डॉ. दिनेश त्यागी ने गाजियाबाद के प्राविधिक स्वयंसेवक शहजाद अली और प्रीति चौधरी को प्रथम पुरस्कार देकर सम्मानित किया।