गाजियाबाद : जनरल रावत की पूरी टीम हमेशा रहेगी हमारे दिलों में जिंदा- अतुल गर्ग

Share

गाजियाबाद। जरनल बिपिन रावत व उन की पत्नी सहित 13 लोगो का हेलीकॉप्टर दुर्घटना में निधन हो जाने पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए स्थानीय नागरिकों ने शहर विधायक व राज्यमंत्री अतुल गर्ग के साथ घण्टा घर भगतसिंह की मूर्ति से नवयुग मार्केट शहीद स्थल तक कैंडल मार्च निकाला।

इस अवसर पर अतुल गर्ग ने बताया कि जनरल बिपिन रावत भारत के पहले सीडीएस रहे। 8 दिसंबर 2021 को वीएच तमिलनाडु के कन्नूर के पास हेलीकॉप्टर दुर्घटना में उनकी मृत्यु हो गई। भारतीय वायुसेना ने उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 14 में से 13 को मृत घोषित कर दिया है। दुर्भाग्य से आज वो हमारे बीच मे नहीं रहे हम सभी उन को श्रद्धांजलि अर्पित करते है उन के कार्यो को देश का इतिहास हमेशा याद रखेगा। कम समय में ही उन्‍होंने भारत की सैन्‍य तैयारियों को दुश्‍मनों से मुकाबले के लिए नई बुलंदियों पर पहुंचाया। अपनी सेवा के दौरान, जनरल रावत को परम विशिष्ट सेवा पदक, उत्तम युद्ध सेवा पदक, अति विशिष्ट सेवा पदक, विशिष्ट सेवा पदक, युद्ध सेवा पदक और सेना पदक से अलंकृत किया गया। साथ ही अतुल गर्ग ने बताया कि ब्रिटिश ने भी इस घटना पर शोक व्यक्त किया है और माना है कि बिपिन रावत ऐसे व्यक्ति थे, जिन्होंने रक्षा के क्षेत्र में यूके और भारत के बीच संबंधों को बेहतर बनाने में बहुत मेहनत की।

कैंडल मार्च में राजेन्द्र मित्तल मेंदी वाले, अजय राजपूत, पार्षद राजीव शर्मा, सुभाष छाबड़ा, विपिन गोयल, प्रदीप कंसल, संजीव मित्तल, पार्षद सुनील यादव, पार्षद सुरेंद्र कुमार सैन, राजीव अग्रवाल, दुष्यन्त गुप्ता, आकाश बिंदल, देवेंद्र सैनी, प्रदीप चौधरी, अरुण शर्मा, त्रिभुवन गिरी, मुकेश कुमार, हेमू चौधरी, मोनू चौधरी, नीरज सिंह, शाहिद भाई, नोसाद, नदीम, इरशाद, राम दिन, इस्लाम, नरेंद्र, किसान सैनी, श्याम सैनी, रमेश सैनी, बोना सैनी, विशाल, टीटू सैनी, सोनू, बॉबी, राकेश बबेजा, विजय काकड़, राकेश रहेजा, सुमित ढींगरा, तरुण बुद्धिराजा, विपुल अग्रवाल, दीपक बासी, ललित खन्ना, यश वर्धन गुप्ता, मनीष मित्तल, दीपक गर्ग, प्रवेश गुप्ता, रवि कुमार, राकेश मित्तल वाजपेयी, बिजेंद्र कुमार, मनोज, सोनू शर्मा, हर्षित, आयुष मित्तल, तिलक महाजन, संजीव लोहारिया, राजीव त्यागी, ह्रदेश कंसल, विकास मित्तल, श्री कांत पाल, राजदेव त्यागी, अमित बंसल व नीरज गोयल सहित सैकड़ों की संख्या में स्थानीय निवासियों ने श्रद्धांजलि दी।