गाजियाबाद : 5 शातिर लुटेरे गिरफ्तार, 9 मोबाइल व 3 बाइक बरामद

Share

गाजियाबाद :- मुरादनगर पुलिस ने सोमवार को पांच शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है, जबकि उनका एक साथी फरार हो गया। उनसे 9 मोबाइल और 3 बाइक बरामद की है।

थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि रविवार की रात को पुलिस टीम आयुध निर्माणी फैक्टरी स्थित रेलवे फ्लाईओवर के निकट चेकिंग कर रही थी। पुलिस को तीन बाइकों पर छह युवक आते दिखाई दिए। पुलिस को देख युवकों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए युवकों ने पुलिस पूछताछ में अपना नाम देवराज पुत्र कलुआ निवासी गांव फफूदां थाना खरखौदा मेरठ, गौरव उर्फ वैभव पुत्र ओमवीर सिंह निवासी मायापुरी थाना मेडिकल मेरठ, गौरव उर्फ गोली पुत्र छोटेपाल निवासी घोषीपुर थाना खरखौदा मेरठ, दानिश पुत्र असरफ निवासी हाजीपुर थाना खरखौदा मेरठ व सोकेन्द्र पुत्र हरपाल सिंह निवासी मालीपुर थाना हस्तिनापुर मेरठ बताया है । फरार युवक का नाम शादाब पुत्र आजाद निवासी शिवदयालपुरा हापुड बताया है ।