हल्द्वानी :- गौलापार के ग्रामीणों ने हल्द्वानी-चोरगलिया मार्ग पर क्षतिग्रस्त नहरों की मरम्मत नहीं होने व नहरों में पानी न आने को लेकर सड़क पर जाम लगाया तथा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
क्षेत्र के ग्रामीण गौलापार में आपदा के दौरान क्षतिग्रस्त हुई नहरों की मरम्मत नहीं होने से नाराज हैं। लगातार शिकायत के बाद भी मरम्मत का काम नहीं होने से ग्रामीण धरने पर बैठ गए हैं। इतना ही नहीं ग्रामीणों को समर्थन देने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी धरने पर बैठ गए। सूचना पाकर सीओ, एसडीएम और तहसीलदार मौके पर पहुंचे और उन्होंने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीण टस से मस नहीं हुए। ग्रामीणों ने शिकायत की कि नहरों के क्षतिग्रस्त होने से पेयजल और सिंचाई का बड़ा संकट उनके सामने खड़ा हो गया है। उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिला प्रशासन की टीम ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जल्द इस समस्या का समाधान किया जायेगा।