हल्द्वानी :- थालसेवा में कुमायूं मंडल के आरएफसी हरबीर सिंह अचानक पहुंचे और उन्होंने थालसेवा कर सेवकों का हौसला बढ़ाया।
हरबीर सिंह ने अपने सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी कार्यकाल के रहते 18 अक्टूबर 2018 को थालसेवा का शुभारंभ अपने कर कमलों से किया था, तब से अब तक ये सेवा लगातार बिना रुके चल रही है। टीम थालसेवा ने उन्हें अपने बीच पाकर गौरवान्वित महसूस किया है।
लिटिल मिरकल्स फाउंडेशन यानि टीम थालसेवा के सचिव प्रवीण मित्तल और उपचार सेवा प्रमुख अतुल वर्मा ने उनका स्वागत किया ।
टीम थालसेवा के अध्यक्ष दिनेश मानसेरा ने हरबीर सिंह का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उनके आने से हमारे सेवकों का हौसला बढ़ा है।
इस अवसर पर संजय बग्गा, दिनेश आर्यन, दयाल पांडेय, राजीव बग्गा, उमंग वासुदेवा आदि भी मौजूद रहे ।