गोपेश्वर :- गढवाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने सोमवार को गोपेश्वर में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर आपदा कार्यों में तेजी लाने और केंद्र सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने डीएम को एनएचआईडीसीएल, बीआरओ और दूरसंचार विभाग के अधिकारियों को आगामी बैठकों में आवश्यक रुप से बुलाने के आदेश दिये।
सोमवार को जिला सभागार में आयोजित जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक की अध्यक्षता करते हुए गढवाल सांसद ने विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए योजना के लाभ से छूटे तोक और घरों को दूसरे चरण में संयोजित करने के निर्देश दिये। प्रधानमंत्री कृषि फसल बीमा योजना से कृषकों को जोड़ने, एनआरएलएम के स्वयं सहायता समूहों को बैंक लिंकेज करने के साथ ही विपणन की व्यवस्था करने के आदेश दिये।
मनरेगा मजदूरी और समाज कल्याण विभाग की पेंशन योजना का समयबद्ध तरीके से भुगतान और सीबीएस खाते खुलवाने के लिये कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने समिति के सदस्यों के सुझावों पर भी उचित कार्रवाई करने की बात कही।
इस दौरान जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने केन्द्र पोषित योजनाओं की प्रगति की जानकारी देते हुए बताया कि मनेरगा के तहत 2479 प्रवासी श्रमिकों का पंजीकरण तथा 764 प्रवासियों को जॉबकार्ड निर्गत करने के साथ 10.97 लाख मानव दिवस सृजित किए गए हैं। एनआरएलएम में 304 लक्ष्य के सापेक्ष 362 एसएचजी का गठन किया गया है। जल जीवन मिशन में 5705 घरेलू संयोजन लक्ष्य के सापेक्ष 5265 का संयोजन किया गया है। पीएम आवास (ग्रामीण) में वर्ष 2020-21 व 2021-22 में कुल 1356 का लक्ष्य है। पीएम आवास शहरी में स्वीकृत 2010 आवासों मे से 679 पूर्ण, 732 निर्माणधीन तथा 523 ड्रॉपआउट किये गये हैं।
इस मौके पर बद्रीनाथ विधायक महेन्द्र प्रसाद भट्ट, थराली विधायक मुन्नी देवी शाह, भाजपा जिला अध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।