गाजियाबाद : क्रेडो टेबल टेनिस अकैडमी दिखा रही है नई प्रतिभाएं

Share

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश टेबल टेनिस एसोसिएशन के तत्वावधान में शहीद भगत सिंह द्वितीय टेबल टेनिस रैंकिंग टूर्नामेंट के अंडर 11, 13, 15, 17 बॉयज व गर्ल्स के फाइनल्स का पुरस्कार वितरण सम्पन्न हुआ।

गाजियाबाद टेबल टेनिस एसोसिएशन के द्वारा क्रेडो टेबल टेनिस अकादमी इंदिरापुरम में पुरस्कार वितरण के मुख्य अतिथि एस पी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह, एडीएम सिटी विपिन कुमार, अपर नगर आयुक्त श्रेणी आर एन पांडेय, निगम पार्षद कपिल त्यागी, सुरेंद्र नागर व मंडल अध्यक्ष अजय शुक्ला विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश टेबल टेनिस एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष एन के लहरी ने की।

एसोसिएशन की तरफ से प्रत्येक प्रथम पुरस्कार विजेताओं को रु एक हज़ार व द्वितीय द्वितीय पुरस्कार प्राप्त विजेताओं को रु 500 का कॅश प्राइज दिया गया एवं ट्रॉफी भेंट की।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एस पी सिटी ने खिलाड़ियों व आयोजकों को बधाई दी, अपर नगर आयुक्त महोदय ने बताया कि प्रत्येक वार्ड में एक पार्क बच्चों के खेलने के लिए विकसित किया जाएगा, एडीएम सिटी ने भी खिलाड़ियों को बधाई दी। इस अवसर पर भाजपा युवा नेता व निगम पार्षद कपिल त्यागी ने बताया कि क्रेडो अकादमी के यह आयोजन मील का पत्थर साबित होगा और शीघ्र ही यहां राष्ट्रीय स्तर का आयोजन भी किया जाएगा। क्रेडो अकादमी की मुखःय कोच व अंतरराष्ट्रीय पैरालंपिक टेबल टेनिस खिलाड़ी निकिता कुमार व राष्ट्रीय खिलाड़ी नूपुर ने सभी प्रायोजकों का धन्यवाद दिया।

कार्यक्रम में सचिन त्यागी, विवेकानंद गुप्ता, वैभव, तेजस्वी, सत्य कुमार, मनोज डागा, संजीव शर्मा, दिनेश सिंह, भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश सदस्य सोनिया स्वरूप, सुषमा गंगवार, मीनू चौधरी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ राजीव शर्मा ने किया।