कानपुर टेस्ट : लंच तक भारत ने आठ विकेट खोकर बनाये 339 रन, श्रेयस ने जड़ा शतक

Share

कानपुर, 26 नवम्बर । भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे पहले मुकाबले में दूसरे दिन भारतीय टीम ने आठ विकेट खोकर 339 रन बना लिए है। इस मैच में अपने अंतरराष्ट्रीय कॅरियर का आगाज करने वाले बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने शतक जड़कर कोच व भारतीय टीम के फैसले को सही साबित किया है।

गुरुवार को पहले दिन का मैच कम रोशनी के चलते छह ओवर पहले ही खत्म हो गया। उस वक्त श्रेयस अय्यर (नाबाद 75) और रवीन्द्र जडेजा (नाबाद 50) पर खेल रहे थे। शुक्रवार सुबह शुरु हुए दूसरे दिन मैच में श्रेयस ने 171 गेंद खेलकर 13 चौका और दो छक्कों की मदद से 105 रन बनाकर पवेलियन लौटे। टेस्ट मैच में पदार्पण कर रहे श्रेयस ने अपना पहला शतक जड़ा है।

वहीं, रवीन्द्र जडेजा 50 रन ही बना सके। 112 गेंद खेलकर टिम साउथी ने उन्हें पवेलियन का भेजा। लंच तक भारत ने अपने आठ विकेट खोकर 339 रन बना लिया है। रवीन्द्र अश्विन 38 रन और उमेश यादव चार रन बनाकर क्रीज डटे हुए हैं। केवी टीम के गेंदबाज टिम साउथी ने 69 रन देकर सबसे ज्यादा 05 विकेट लिए हैं।