हल्द्वानी में शुक्रवार को हुए छात्रों पर लाठीचार्ज के विरोध में आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने पुलिस अधिकारी की बर्खास्तगी और कॉलेज में सीटें बढ़ाने को लेकर कॉलेज प्रशासन और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी और प्रदर्शन किया।
छात्रों का आरोप है कि कल कॉलेज के अंदर छात्र शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। इसी बीच क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी हल्द्वानी की गाड़ी आने के बाद पुलिस वालों ने निहत्थे छात्र-छात्रों पर लाठीचार्ज शुरू कर दिया जिसमें कई छात्र घायल भी हुए। जबकि छात्र अपनी मांगों को बड़ी शांतिपूर्ण तरीके से कॉलेज प्रशासन के सामने रख रहे थे। लाठीचार्ज करने वाले दोषी पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को बर्खास्त करने की मांग को लेकर हमारा आज धरना प्रारंभ हो गया है क्योंकि यह छात्रों के हितों की बात है और जहां छात्रों के साथ अनदेखी होगी, वहां अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र के हमेशा उनके साथ रहेंगे।