दून के जिलाधकारी ने बस पर सवार होकर सुनी समस्या

Share

देहरादून :- जिलाधकारी डॉ. आर राजेश कुमार ने बुधवार को आईएसबीटी से तहसील चौक तक स्मार्ट सिटी लिमिटेड की बस में सफर किया। इस दौरान उन्होंने यात्रियों की समस्याओं को सुना।

जिलाधकारी ने यात्रियों से रूबरू होते हुए सेवा को और अधिक सुधार करने के लिए उनके सुझाव भी लिए। कुमार कार्यभार ग्रहण करने के बाद लगातार अलग-अलग विभागों और जगहों पर जाकर निरीक्षण कर रहे हैं। साथ ही आम लोगों की समस्याओं की जानकारी ले रहे हैं।

जिलाधकारी ने कहा कि जनता की हर समस्या को लेकर जिला प्रशासन गंभीर है। सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों को समय से मिले, इसको लेकर पूरा ध्यान है।