गुप्तकाशी :- देवस्थानम बोर्ड के विरोध में प्रदर्शन कर रहे कुछ तीर्थ पुरोहितों ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। नाराज तीर्थ पुरोहितों ने कहा है कि यदि सरकार इस बोर्ड को समाप्त नही करती है तो इस्तीफा देने का क्रम जारी रहेगा।
तीर्थ पुरोहित चारों धामों में देव स्थानम बोर्ड को समाप्त करने के लिए आंदोलनरत हैं। वह लगातार धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। इन लोगों का आरोप है कि उनसे सलाह मशविरा किये बिना बोर्ड का गठन किया है। इससे उनके हक हुकूक पर कुठाराघात हुआ है। इस्तीफा देने वालों में दीप नारायण, देवेन्द्र, संजय,मुकेश अरविंद आदि शामिल हैं।