प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अध्ययन के लिए दल मध्य प्रदेश रवाना

Share

देहरादून :- कृषि और कृषक कल्याण मंत्री सुबोध उनियाल के नेतृत्व में शुक्रवार को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अध्ययन के लिए तीन सदस्यीय दल मध्य प्रदेश रवाना हो गया।

दल में प्रताप शाही,अपर सचिव और महेन्द्र विशेन, संयुक्त खाद्य आयुक्त शामिल हैं। यह दल भोपाल में 7 अगस्तको अन्नोत्सव में हिस्सा लेगा। प्रधानमंत्री इस आयोजन में आभासी माध्यम से जुड़कर इसका शुभारम्भ करेंगे। देश के अन्य राज्यों के साथ उत्तराखंड भी इस आयोजन में प्रतिभाग कर रहा है। इसमें योजना की परिकल्पना और इसे राज्य में लागू करने के उद्देश्य से इस अध्ययन समिति का गठन किया गया है, ताकि इस का दीर्घकालीन लाभ उपभोक्ताओं को मिल सके।

उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश देश के ऐसे राज्यों में शामिल है, जहां एक राष्ट्र-एक राशनकार्ड के अंतर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के पात्र परिवार किसी भी शासकीय उचित मूल्य दुकान से राशन प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही प्रदेश के लगभग 4 लाख परिवारों को प्रतिमाह पोर्टेबिलिटी के माध्यम से राशन वितरित किया जा रहा है। अन्नोत्सव आयोजन का मकसद हितग्राहियों को योजना के प्रति और अधिक जागरूक बनाया जाना है।