दस फीसदी नहीं, प्रतिवर्ष शत प्रतिशत हो स्थानांतरण : शिक्षक संघ

Share

गोपेश्वर :- उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संगठन ने चमोली जिले के कर्णप्रयाग में बैठक आयोजित कर विभाग से मांग की है कि प्रति वर्ष दस फीसदी अनिवार्य स्थानांतरण के स्थान पर शत प्रतिशत स्थानांतरण किये जाएं ताकि दुर्गम स्थानों पर सेवा दे रहे शिक्षकों को भी सुगम पर आने का मौका मिल सके।

कर्णप्रयाग में आयोजित बैठक में संगठन के जिलाध्यक्ष दिगम्बर सिंह नेगी ने कहा कि वर्तमान समय में प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक जूनियर और प्रधानाध्यापक जूनियर के पदों पर जो पदोन्नति की प्रक्रिया चल रही है। उसका संघ स्वागत करता है। बैठक में संघ ने पोखरी ब्लाॅक संसाधन केंद्र को अधिग्रहित करने की कार्रवाई का भी विरोध किया गया। बैठक में अध्यापिका जया चौधरी के निलंबन पर भी रोष जताते हुए इसे तत्काल वापस लिए जाने की मांग की गई। बैठक में संरक्षक जगदीश नेगी, महिपाल सिंह नेगी, जयदीप रावत, रणजीत भंडारी, रणवीर सिंह, त्रिलोक नेगी, बबली सैंजवाल, ताजबर राणा आदि ने अपने विचार रखे।