ऋषिकेश :- ऋषिकेश एम्स में हल्द्वानी जा रही कैदी बस बीन नदी के तेज बहाव में फंस गई। इससे चालक और कैदी की जान सांसत में फंस गई। लक्ष्मण झूला थाना प्रभारी प्रमोद उनियाल ने सूचना पर लक्ष्मण झूला थाना से आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची। कैदी वाहन को कैदी के साथ सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
बीन नदी में उफान आने के कारण इस मार्ग पर यातायात अवरुद्ध है। लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र के अंतर्गत बैराज स्थित पुलिस पिकेट और चीला चौकी पुलिस को अधिकारियों ने सख्त हिदायत दी है कि जब तक नदी में पानी सामान्य नहीं हो जाता तब तक दोनों ओर से किसी भी वाहन को आगे ना जाने दिया जाए। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद उनियाल ने बताया कि यदि संबंधित दिशा से आने वाले कोई भी वाहन नदी में फंसते हैं तो संबंधित चौकी और पैकेट के अधिकारियों की जवाबदेही तय की गई है।