गोपेश्वर :- चमोली जिले के उप जिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाने का काम शुरू हो गया है। मंगलवार को 250 एलपीएम क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट कर्णप्रयाग पहुंच चुका है। एक-दो दिन में इसको इंस्टाल कर दिया जाएगा। प्लांट स्थापित होने के बाद सीडीएच कर्णप्रयाग में प्रत्येक बेड तक निर्बाध रूप से ऑक्सीजन सप्लाई हो सकेगी। पीएम केयर फंड के जरिए चमोली जनपद में दो प्लांट लगाए जा रहे है। इसमें से एक 250 एलपीएम तथा दूसरा 500 एलपीएम क्षमता का है। दूसरा प्लांट जिला अस्पताल गोपेश्वर में लगाया जाएगा।