कार के ऊपर पलटी पलटी केमू की बस पलटी, महिला घायल

Share

नैनीताल :- भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग 87 पर भवाली से आगे निगलाट और कैंची धाम के बीच केमू की बस कार के ऊपर पलट गई। दुर्घटना के समय बस में 10 एवं कार में 5 सवारियां थीं। सभी सवारियों ने बमुश्किल वाहनों से निकलकर जान बचाई। अलबत्ता बस कार के ऊपर ही अटक गई और दुर्घटना में कार में सवार एक 31 वर्षीय महिला उषा जोशी मामूली घायल हो गईं।

सोमवार अपराह्न करीब ढाई बजे मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर यह हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि हल्द्वानी से अल्मोड़ा जनपद के द्वाराहाट जा रही केमू की बस संख्या यूके04पीए-0592 के ब्रेक फेल हो गए थे। इस पर बस चालक ने गाड़ी को पहाड़ की ओर ले जाना चाहा, लेकिन इसी बीच कार संख्या यूके04ए-0424 सामने से आ गई और बस कार के ऊपर पलट गई। भवाली के कोतवाल योगेश उपाध्याय ने बताया कि मामूली रूप से घायल महिला का स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार कराया गया।