उत्तराखंड : इस वजह से 4 दिन बाद मिला पेट्रोल, लगी लंबी कतार, 1km तक सब जाम

Share

गोपेश्वर :- बदरीनाथ हाइवे के बाधित होने से चमोली में बढ़ी पेट्रोल और डीजल की किल्लत से सोमवार को लोगों को राहत मिल गई है। लोगों को चार दिन बाद पेट्रोल और डीजल मिला। इस दौरान पेट्रोल पम्पों पर वाहनों की कतार लग गई। इस वजह से एक किलोमीटर लंबा जाम लग गया।

बदरीनाथ हाइवे के श्रीनगर के पास चमधार और शिव मंदिर में बाधित होने से चमोली जिले के पेट्रोल पम्पों पर पेट्रोल और डीजल का वितरण बंद कर दिया गया था। जाम खुलवाने में पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी। यहां के लोग चमोली-ऊखीमठ हाइवे पर स्थित गढ़वाल मंडल विकास निगम के पेट्रोल पम्प को अन्यत्र स्थापित करने की लंबे समय से मांग कर रहे हैं।