राज्यपाल ने राजभवन में किया ध्वजारोहण

Share

देहरादून :- राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने स्वतंत्रता दिवस पर राजभवन में ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। इस मौके पर राज्यपाल ने आजादी की लड़ाई में भारतीय वीर, वीरांगनाओं को याद करते हुए नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की।

राज्यपाल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि स्वतंत्रता और अस्मिता की रक्षा के लिए देश पर जान न्यौछावर करने वाले जवानों को हम भूल नहीं सकते। आज देश आजादी के 75 साल पूरे होने पर अमृत महोत्सव मना रहा है। उन्होंने कहा कि आज का दिन उन सभी ऐसे परिचित-अपरिचित देशभक्तों को स्मरण करने का है, जिन्होंने आजादी की लड़ाई में अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। राज्यपाल ने इस मौके पर राजभवन के अधिकारियों-कर्मचारियों को मिष्ठान भी वितरित किए।