विद्युत विभाग अधिकारियों ने सौंपा अतुल गर्ग को मांग पत्र

Share

गाजियाबाद। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के अधिकारियों ने राज्यमंत्री अतुल गर्ग के नाम एक पत्र उन के प्रतिनिधि राजेन्द्र मित्तल को दिया। जिस बताया गया कि उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति करने एवं ए.टी.एंड सी हानियों को कम करके 12 से 15% किए जाने के लिए विद्युत मंत्रालय द्वारा “रेवंपेड रिफॉर्म्स लिंक्ड रिजल्ट्स बेस्ड सेक्टर स्कीम” योजना लागू की गई है जिसके अंतर्गत आगामी 5 वर्षों की आवश्यकता के दृष्टिगत कार्य किए जाने प्रस्तावित हैं।

इस योजना में नए विद्युत उपकेंद्र का निर्माण कार्य, 33 केवीए लाइन की अतिभारीता दूर करना, विद्युत उपकेंद्र की क्षमता वृद्धि करना, 11kv फीडर की अतिभारीता दूर करना, भिन्न-भिन्न क्षमताओं के वितरण परिवर्तक लगाना ताकि लो वोल्टेज एवं ओवरलोड की समस्या दूर हो सके, वितरण परिवर्तन की क्षमता वृद्धि करना, कृषि पोषक की अतिभारीता दूर करने हेतु नए कृषि पोषक का निर्माण करना, लो वोल्टेज की समस्या दूर करने हेतु उपकेंद्रों पर केपीसीटर बैंकों की स्थापना करना, सुरक्षा की दृष्टि से उपकेंद्रों एवं परिवर्तकों को अर्थिंग करना, समस्त जर्जर तारों को बदलने का कार्य करना है। इस अवसर पर राजेन्द्र मित्तल ने बताया कि इस योजना से विजली आपूर्ति में नई क्रांति आने वाली है सभी बिजली उपभोक्ताओं को अपत्याशी लाभ होने है। यदि किसी क्षेत्र में जर्जर हालत में तारों की स्थिति है वह तुरंत बदली जाएगी जिससे बिजली आपूर्ति अच्छी होगी तथा तार टूटने से होने वाली दुर्घटनाओं की सम्भनवनाये समाप्त हो जायेंगी।

इस अवसर पर अधीक्षक अभियंता सिद्धार्थ मिश्रा, एके वर्मा, अमित कुमार, गुलशन गोयल व उपखण्ड अधिकारी महेश कुमार उपस्थित रहे।