स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर हुई क्राॅस कंट्री दौड़

Share

गोपेश्वर :- स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार को स्पोर्ट्स स्टेडियम गोपेश्वर से घिघंराण मोटर मार्ग पर चिह्नित स्थलों तक कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए 18 वर्ष से अधिक आयु के बालक एवं बालिकाओं की क्राॅस कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया। जिला चिकित्सालय गोपेश्वर के डाॅ. आलोक कुमार तथा यातायात निरीक्षक प्रवीण आलोक ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर दौड़ का शुभांरभ किया।

क्राॅस कंट्री दौड़ के बालक ओपन वर्ग की सात किलोमीटर दौड़ में ग्राम-ग्वाड देवलधार के प्रदीप ने प्रथम, जीआईसी घिंघराण के प्रियांशु ने द्वितीय, जीआईसी बैरांगना के राहुल राणा ने तृतीय, पीजी कालेज गोपेश्वर के मंयक और यशवीर ने क्रमशः चतुर्थ और पंचम स्थान प्राप्त किया। बालिका ओपन वर्ग की पांच किलोमीटर दौड़ में पीजी कालेज गोपेश्वर की निकिता फरस्वाण ने प्रथम, जीजीआईसी गोपेश्वर की शालिनी ने द्वितीय, जीआईसी बैंरागना की गार्गी बत्र्वाल और ईशा बत्र्वाल ने क्रमशः तृतीय और चतुर्थ, एसजीआरआर गोपेश्वर की दीक्षा ने पंचम स्थान प्राप्त किया। मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक चमोली यशवन्त सिंह चैहान ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।