देहरादून :- जीआरडी कॉलेज से छह कंप्यूटर चोरी हो गए थे, जिन्हें पुलिस ने तीन घंटे में बरामद कर लिया। पुलिस ने दो आरोपितों को कंप्यूटर के साथ मैक्स अस्पताल से पहले स्थित पट्रोल पंप के पास से गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपितों को जेल भेज दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक 12 अगस्त को अंकित अहलूवालिया निवासी जीआरडी ग्रुप ने तहरीर दी थी कि जीआरडी कॉलेज की पीछे की खिड़की की जाली काटकर 6 कंप्यूटर चोरी हो गए हैं। इसके बाद टीमें गठित की गईं। सूचना मिली कि देररात जीआरडी कॉलेज से चोरी किए गए कंप्यूटर थाना राजपुर क्षेत्र के मैक्स अस्पताल से पहले स्थित पट्रोल पंप के पास कच्चे रास्ते पर बेचने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस ने आरोपित कपिल और अंकित को गिरफ्तार कर उनसे छह कंप्यूटर बरामद किए गए हैं। राजपुर थाना राजेश शाह के अनुसार यह लोग दिन में कबाड़ खरीदने के बहाने रेकी करते हैं और बाद में सामान पर हाथ साफ कर देते हैं।