CM धामी ने सदन में पेश किया 572078 करोड़ का अनुपूरक बजट

Share

देहरादून :- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्ष 2021-22 के प्रथम अनपूरक बजट के अंतर्गत 572078 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तुत किया। इस बजट में राजस्व व्यय के अंतर्गत 293053 तथा पूंजीगत व्यय केअंतर्गत 2030.25 करोड़ का प्रावधान किया गया है। केन्द्र पोषित योजनाओं में 3178. 87 करोड़ एवं वाहय सहायतित बजट में 56 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि केदारनाथ उत्थान चैरिटेबल ट्रस्ट केअंतर्गत प्रस्तावित कार्यों के लिए 15 करोड़ तथा पर्यटन विभाग के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर भूमि क्रय करने के लिए 15 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र में मंगलवार को सरकार की ओर से 572078 का अनुपूरक बजट पेश किया। इसे पारित कर दिया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वरोजगार योजना के तहत सौ करोड़, महिला पोषक योजना के तहत 16.5 करोड़, सौभाग्य योजना के लिए 8.34 करोड़, आंगनबाड़ी के मानदेय के लिए 33 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है।