राज्य में नौ हजार से ज्यादा आशा वर्कर्स कार्य बहिष्कार पर

Share

देहरादून :- अपनी 12सूत्रीय मांगों को लेकर आशा कार्यकर्ता कार्य बहिष्कार पर हैं। प्रदेश की नौ हजार आशा कार्यकर्ता कार्य बहिष्कार के कारण सड़कों पर उतरी हैं। आशा यूनियन की प्रान्तीय अध्यक्ष शिवा दुबे ने बताया कि आशा कार्यकर्ताओं ने सीएमओ कार्यालय में सभा की। इस सभा में सीटू के प्रदेश अध्यक्ष कामरेड राजेन्द्र सिंह नेगी उपस्थित थे।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आशाओं की न्यायोचित मांगों को पूरा करने के बजाय भारतीय मजदूर संघ के माध्यम आन्दोलन में फूट डालने की कोशिश की थी वह नाकाम हो चुकी है । सरकार आशाओं की न्यायोचित मांगों को पूरा नहीं करती है तो आन्दोलन जारी रहेगा। शासन को जिन मांगों पर सहमति बनी है उसका जीओ जारी करना चाहिए । इस अवसर पर किसान नेता व सहसपुर ब्लॉक के पूर्व प्रमुख राजेन्द्र पुरोहित ने आशाओं की मांगों का समर्थन करते हुऐ हर सम्भव सहायता का आश्वासन दिया । इस अवसर पर बड़ी संख्या में आशा कार्यकत्रियां शामिल थीं ।