168 लोगों को अफगानिस्तान से किया गया एयरलिफ्ट, ग्लोबमास्टर पहुंचा गाजियाबाद

Share

गाजियाबाद :- अफगानिस्तान पर आतंकी संगठन तालिबान के कब्जे के बाद से वहां कोहराम मचा हुआ है. इस बीच वहां मौजूद अन्य देशों के लोगों समेत अफगानिस्तान के नागरिक भी देश से बाहर जाने की कोशिश कर रहे हैं. इस दौरान भारत सरकार अफगानिस्तान से सभी भारतीयों की सुरक्षित वापसी में लगी हुई है. आज (रविवार को) भारतीय वायुसेना का C-17 ग्लोबमास्टर 168 लोगों को एयरलिफ्ट करके गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पहुंचा। बता दें कि अफगानिस्तान से लौटे 168 लोगों में से 107 लोग भारतीय हैं. बाकी 61 लोगों में अफगानिस्तान के नागरिक भी शामिल हैं. काबुल में फंसे लोगों ने भारत पहुंचकर राहत की सांस ली. इस दौरान कई लोग अपने आंसू रोक नहीं पाए और रोने लगे।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर अफगानिस्तान से आए सभी यात्रियों का पहले RT-PCR टेस्ट किया जाएगा और बाद में उन्हें जाने दिया जाएगा।