Aaj ka Panchang Today 6 August 2021 Sawan Shivratri Live Update: आज सावन मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि है. शाम को 6 बजकर 29 मिनट चतुर्दशी लगेगी. आज मासिक शिवरात्रि दिन शुक्रवार है.
Aaj ka Panchang in hindi Today 6 August 2021 Sawan Shivratri Live Update: हिंदी पंचांग के अनुसार, आज सावन मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि दिन शुक्रवार और तारीख 6 अगस्त है. सावन कृष्ण त्रयोदशी तिथि कल 5 अगस्त को शाम 05 बजकर 09 मिनट से लगी है जो कि आज 6 अगस्त को शाम 6 बजकर 29 मिनट तक रहेगी. इसके उपरांत चतुर्दशी तिथि लग जाएगी.
ऐसे में सावन माह की मासिक शिवरात्रि आज मनाई जाएगी तथा सावन शिवरात्रि का व्रत रखा जाएगा. भगवान शिव की चार प्रहर रात्रि की विधिपूर्वक पूजा आज की जाएगी. सर्वार्थ सिद्धि योग आज सुबह 8:08 बजे से अगले दिन यानी 7 अगस्त को प्रात: 06 बजकर 03 मिनट तक रहेगा. ऐसे में सावन शिवरात्रि की पूजा सर्वार्थ सिद्धि योग में की जायेगी. जो कि अत्यंत शुभ है. आज सुबह 6 बजे से भद्रा शुरू हो रही है जो कि 07 अगस्त को प्रात: 06:56 बजे तक रहेगी.
आज शुक्रवार का दिन भी है. आज मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है. इनकी पूजा से घर परिवार में कभी धन की कमी नहीं होती है.