बाढ़ को लेकर नीतीश कुमार की चिंता, बाढ़ प्रभावित इलाकों का मुख्यमंत्री ने चार जिलों का किया हवाई सर्वेक्षण

Share

बाढ़ को लेकर नीतीश कुमार की चिंता, बाढ़ प्रभावित इलाकों का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चार जिलों का हवाई सर्वेक्षण किया. सर्वेक्षण कर लौटने पर कहा, सबसे पहले प्रभावित लोगों को मदद दी जानी है. फसल की बहुत बर्बादी हुई है. गंगा नदी का जलस्तर बढ़ रहा है इससे बड़ी आबादी प्रभावित हो सकती है. पटना नालन्दा के जिलाधिकारी को निर्देशित किया गया है कि वो जाकर स्थिति की समीक्षा करें. अगले हफ्ते में फिर करेंगे सर्वेक्षण, लग रहा है कि खतरा बढ़ेगा.पटना पर भी खतरा है, गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, बारिश भी काफी हुई है.

मुख्यमंत्री ने कहा जातीय जनगणना को लेकर प्रधानमंत्री को खत लिख दिया है,अब जब वहां से मिलने का वक़्त मिलेगा,बात रखेंगे. हमारे सांसदों ने अमित शाह जी से मुलाकात कर बातें रख दी हैं. पटना के आसपास भी पुनपुन गंगा नदी उफन पर है. पुनपुन के सुरक्षा बांध पर दबाव बढ़ गया है. बाढ़ के खतरे को देखते हुए पटना जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है. नीतीश कुमार ने मंगलवार को ही अधिकारियों के साथ बाढ़ के खतरे पर समीक्षा बैठक की थी. बाढ़ से बचाव के लिए सभी तरह के सुरक्षात्मक कदम उठाने का निर्देश दिया था.

बिहार के 16 जिले इस समय बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. हालांकि सरकारी आंकड़ों में इनकी संख्या कम हो सकती है. मगर मुसीबतें बरकरार हैं. लाखों लोग या तो बेघर हो गए हैं या फिर पानी की वजह से घरों में कैद होने को मजबूर हैं. सरकार ने सभी बाढ़ प्रभावित जिलों में नुकसान का आकलन करने को कहा है. राज्य में फिलहाल समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, सहरसा, मधेपुरा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सीतामढ़ी, पूर्णिया, पश्चिमी चंपारण, सहित 16 जिले के हजारों हेक्टर में पानी घुसा हुआ है.