खुशखबरी: कोरोना संक्रमण के मामले 40 हजार से कम आये

Share

Coronavirus Cases Today: अगस्त में दूसरी बार कोरोना संक्रमण के मामले 40 हजार से कम दर्ज हुए हैं. लेकिन मौत का आंकड़ा बढ़ा है. इस महीने पहली बार एक दिन में 600 से ज्यादा लोगों की मौत हुई. शनिवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 38,628 नए कोरोना केस आए और 617 संक्रमितों की जान चली गई है. हालांकि देशभर में पिछले 24 घंटे में 40,017 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 2006 एक्टिव केस कम हो गए.इससे पहले 2 अगस्त को 30,549 कोरोना केस आए थे. इसके अलावा 1 अगस्त को 40134, 3 अगस्त को 42625, 4 अगस्त को 42982, 5 अगस्त को 44643 कोरोना केस आए थे.कोरोना संक्रमण के कुल मामलेमहामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 18 लाख 95 हजार लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 4 लाख 27 हजार 371 लोगों की मौत हो चुकी है. अच्छी बात ये है कि 3 करोड़ 10 लाख 55 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या अभी भी चार लाख से ज्यादा है. कुल 4 लाख 12 हजार लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है.