एक साल में बना दिया लखपति, रिटर्न सुनकर होश उड़ जाएंगे

Share

Latest Stock Market News: निवेशक मल्टीबैगर स्टॉक (Multibagger Stock) को लेकर काफी उत्साहित रहते हैं. शेयर बाजार के इतिहास को देखें तो कई ऐसे मल्टीबैगर शेयर रहे हैं जिन्होंने निवेशकों को लखपति (Lakhpati) करोड़पति (Crorepati) बनाया है. मल्टीबैगर स्टॉक के बढ़ जाने के बाद निवेशक सोचते रहते हैं कि काश ये स्टॉक उनके पास होता तो वे भी अच्छा खासा रिटर्न हासिल कर लेते. हालांकि कुछ ही खुशकिस्मत लोग होते हैं जो कि इसमें सफलता हासिल कर पाते हैं. आज की इस रिपोर्ट में एक ऐसे ही मल्टीबैगर स्टॉक Gita Renewable Energy के बारे में बात करने जा रहे हैं. आपको बता दें कि पिछले एक साल में इस शेयर (Gita Renewable Energy Stock Price) ने निवेशकों को 3,430 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है.

शेयर का 52 हफ्ते का निचला स्तर 5.49 रुपये
पिछले साल यानी 2020 में जून में Gita Renewable Energy के शेयर ने 5.49 रुपये का निचला स्तर छुआ था. शेयर का 52 हफ्ते का निचला स्तर भी 5.49 रुपये है. वहीं 30 जुलाई 2021 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी BSE कंपनी का शेयर 9.70 रुपये या 5 फीसदी की मजबूती के साथ 203.85 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था. एक अनुमान के मुताबिक अगर एक साल पहले Gita Renewable Energy के शेयर में 1 लाख रुपये का निवेश किया गया रहता तो आज उसकी वैल्यू 35 लाख रुपये के ऊपर होती. जानकारी के मुताबिक अकेले जुलाई 2021 में Gita Renewable Energy का शेयर 154.29 फीसदी बढ़ चुका है अगर इस साल अब तक कुल तेजी की बात करें तो कंपनी के शेयरों में 2,797.76 फीसदी की तेजी देखने को मिल चुकी है. शुक्रवार यानी 30 जुलाई को कंपनी के शेयर में 5 फीसदी का ऊपरी सर्किट लग गया था.

शुक्रवार यानी 30 जुलाई को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 66.23 प्वाइंट की नरमी के साथ 52,586.84 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 15.40 प्वाइंट की नरमी के साथ 15,763.05 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 139.29 प्वाइंट की मजबूती के साथ 52,792.36 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 22.15 प्वाइंट की मजबूती के साथ 15,800.60 के स्तर पर खुला था.