वुमंस 200 मीटर स्पर्धा में दुती चंद ने किया निराश, 23.85 के समय के साथ रहीं सातवें स्थान पर

Share

नई दिल्ली: टोक्यो ओलंपिक्स में भारतीय धावक दुती चंद पर देश की निगाहें रहीं। वुमंस 200 मीटर स्पर्धा में दुती चंद ने निराश किया और वह 23.85 के समय के साथ सातवें स्थान पर रहीं। राउंड 1 में टॉप 3 को क्वालिफाई करने का मौका मिला है। इसमें नामीबिया की सी मबोमा पहले स्थान पर रहीं। जिन्होंने 22.11 का समय लिया।

सुबह 8 बजे से मेंस 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन क्वालिफिकेशन के लिए एपीएस तोमर मुकाबला करेंगे। इसके साथ ही घुड़सवारी जंपिंग इंडिविजुअल क्वालिफायर में फौआद मिर्जा 1.30 बजे से मैदान में उतरेंगे। सबसे अहम मुकाबला वुमंस डिस्कस थ्रो में देखने को मिलेगा। जहां भारत की कमलप्रीत कौर शाम 4.30 बजे से फाइनल मुकाबला खेलेंगी। कमलप्रीत कौर से भारत को मेडल की उम्मीद है। भारत के पास अब तक 2 पदक हैं। इनमें से एक सिल्वर मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग में दिलाया है, तो वहीं बैडमिंटन में पीवी सिंधु ने ब्रॉन्ज मैडल भारत की झोली में डाला है।