आगरा से ध्रुव कुमार की रिपोर्ट-
बीती रात चेकिंग के दौरान थाना ताजगंज पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना ताजगंज पुलिस ने शराब के जखीरे को बरामद किया है। बताते चलें कि एसएसपी आगरा मुनिराज जी के मुताबिक बीती रात को शहर भर की पुलिस को चेकिंग के आदेश जारी किए गए थे। चेकिंग के दौरान थाना ताजगंज पुलिस को सूचना मिली एक कैंटर में अवैध शराब का जखीरा जा रहा है। इस सूचना को पुख्ता मानते हुए थाना ताजगंज पुलिस ने जब केंटर को पकड़ा तो उसमें चावल भरा हुआ था। गहन पूछताछ और ठीक से छानबीन करने पर कैंटर के अंदर लाखों की शराब का जखीरा बरामद हुआ है। बरामद शराब के जखीरे की कीमत तकरीबन 27 लाख रुपये है।
एसएसपी आगरा मुनिराज ने बताया इस मामले में पुलिस को कई अहम जानकारियां हाथ लगी है। क्षेत्राधिकारी सदर और इंस्पेक्टर ताजगंज को विशेष दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। शराब का जखीरा जहां से चला और जहां तक पहुंचना था। हर एक व्यक्ति के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया जाएगा और सभी को जेल भेजा जाएगा। शराब की तस्करी करने वाले लोगों का गैंग रजिस्टर्ड किया जाएगा और गुंडा एक्ट जैसी प्रभावी कार्यवाही की जाएगी। इस मामले की मॉनिटरिंग स्वयं एसएसपी आगरा कर रहे हैं। एसएसपी आगरा का कहना है कि ताजगंज पुलिस को मिली यह सफलता वास्तव में काबिले तारीफ है और प्रभावी कार्यवाही के निर्देश जारी किए गए हैं।